दैनिक समाज जागरण,अनुमंडल संवाददाता(चांडिल)
चांडिल : मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता युवा मोर्चा के सरायकेला-खरसावां जिला मंत्री आकाश महतो एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराए गए हैं. गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. चिलगु निवासी गुरुचरण महंती ने चांडिल थाना में आकाश महतो व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसके बाद चांडिल थाना की पुलिस ने बुधवार की रात को ही आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया था.
चांडिल थाना में तीन नामजद व 12 अज्ञात पर मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम चांडिल थाना अंतर्गत बामुनडीह गांव के पास भाजपा के दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ था. मारपीट की घटना के बाद घायल गुरुचरण महंती ने आकाश महतो, विनोद राय और छोटू पर नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने, पर्स छिनने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की और इस दौरान आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर भाजयुमो नेता ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत उसे फंसाया जा रहा है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
सतह पर आने लगा गुटबाजी
भाजपा का गुटबाजी अब धीरे-धीरे सतह पर आने लगा है. बताया जा रहा है कि बामुनडीह में मारपीट की घटना भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच ही घटी है. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष भाजपा से ही जुड़े हैं. मारपीट की घटना के बाद बुधवार की देर शाम भाजपा के ही नेताओं ने चांडिल थाना में बवाल मचाया था. जयदा में दो सहायता शिविर लगाने के बाद चर्चा में रहने वाली भाजपा अब मारपीट की घटना के बाद सुर्खियों में है. हर चौक-चौराहे पर लोगों में चर्चा का विषय भाजपा का गुटबाजी बन गया है.