पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का उपवास

करवा चौथ पर पतियों ने भी रखा पत्नी के लिए उपवास

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(02 नवम्बर )जिलेभर में करवा चौथ के व्रत को सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने व्रत के दौरान चांद के दीदार से पहले ना तो अन्न का प्रयोग किया और न ही जल का।पति की लंबी उम्र की कामना के चलते किए जाने वाले इस व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता होती हैं इस व्रत को लेकर महिलाओं ने दो दिन पहले जमकर खरीददारी किया जिसमे साज सज्जा की वस्तु समेत कपडे इत्यादि थे।महिलाओं में एक दिन पहले ही सजने सवरने का क्रम जारी था जो दूसरे दिन भी चला जिसमे मेहंदी प्रमुख था।
इस दौरान अनेक स्थानों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर व्रत की कथा सुनी। कई स्थानों पर महिलाओं ने मनोरंजन के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए। रात को चांद के दीदार के बाद महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा।
बुधवार को जिलेभर की विवाहित महिलाओं व जिन युवतियों की सगाई हो चुकी है उन्होंने अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। सुबह से ही महिलाओं में सजने-संवरने की होड़ के चलते नगर के ब्यूटी पार्लरों पर भीड़ भी देखने को मिली। महिलाओं ने बाजारों में जाकर खरीदारियां की व शाम को सामूहिक रूप से व्रत सुना। रात को चंद्रोदय उदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने पति के सामने व्रत तोड़ा।

पतियों ने भी रखा व्रत

यदि पत्नी अपने पति की लंबी आयु की व्रत रखकर कामना करती है, तो पति को भी बराबरी का हक है, कि वो भी अपनी पत्नी की लंबी आयु की कामना के लिए पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखें।मान्यता हैं कि पति पत्नी के द्वारा करवा चौथ का व्रत रखकर एक दूसरे की लंबी आयु की कामना करने से पति पत्नी के अटूट प्रेम को दर्शाता है।जिले से कई पतियों ने भी अपने पत्नी के लिए निर्जला व्रत रखा।