राष्ट्रीय खेल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज25 अगस्त को कर रहा है साइक्लोथोन का आयोजन: गौरव जैन

फारबिसगंज ।

मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज के द्वारा आगामी 25 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथोन का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। साइक्लोट्रॉन यानि साइकिल रैली फारबिसगंज के हवाई फील्ड से शुरुआत होकर ढोलबजा के एक सरकारी स्कूल पर समाप्त होगी। इस आयोजन को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है एवं जगह-जगह प्रचार प्रसार के माध्यम से अलग-अलग स्कूलों, कोचिंग संस्थानों एवं अन्य लोगों से इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें साइकिल रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की भी योजना बनाई गई। साथ ही साथ अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि समाज के लोगों के द्वारा भी काफी सहयोग इस आयोजन के लिए प्रदान किया जा रहा है एवं इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि सभी स्वस्थ रहेंगे तभी फारबिसगंज स्वस्थ रह पाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के अलावे अलग-अलग तरीके से लोगों के द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है एवं बच्चों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष गौरव जैन के अलावे सचिव कुणाल केडिया, कोषाध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल, सीए निशान गोयल, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, प्रमोद केडिया, अमन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, आदर्श गोयल, रोशन सेठिया, दिलीप गौतम, आयुष अग्रवाल, आनंद डोकानिया, हर्ष बैद, यश जैन व अन्य सदस्य जोर-जोर से लगे हुए हैं।