
मस्तुरी पुलिस ने 8 जुआरिओ को जुआ खेल रहे स्थान पर रेड मारकर जुआरियों से 25500 रुपए किए जप्त .. जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। थाना मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम जोरवा पथरताल नवा तालाब के पास में जुआरियों के जुआ खेलने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए जिले के उ. म. नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने थाना मस्तूरी एवं A. C. C. U टीम बिलासपुर के साथ सयुक्त टीम बना कर ग्राम जोरवा पथरताल नवा तालाब के पास रेड करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर ग्राम जोरवा में रेडकर जुआडियो 1 अनिल सिंह पिता सुधा राम साकिन जोरवा पथरताल 2 विक्रम सिंह साकिन नेवारी 3 अमृत लाल साकिन कोहरौदा 4 अलोक सिंह साकिन जोरवा पथरताल 5 सुनील सिंह साकिन भदौरा 6 सत्रुहन सिंह साकिन थेम्हापार 7 रमेश सिंह साकिन नेवारी 8 सुनील टंडन साकिन थेम्हापार जिला बिलासपुर का काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों के फड़ एवं पास से कुल ₹25,500 रुपय नगदी तथा तिरपाल व 1 नग समंसँग मोबाइल 52 पत्ती तास के पत्ती जप्ती कर आरोपियों की विरुद्ध जुआ एक्ट की कारवाई किया गया।