माता ओलाई चंडी पूजा कलश स्थापना के साथ आज से प्रारंभ

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बिनपुर प्रखंड अंतर्गत कुई गांव में चार दिवसीय माता ओलाई चंडी पूजा 23 मई से प्रारंभ हो रही है। ऐतिहासिक व प्राचीन चंडी पूजा की तैयारीयां पूरी कर ली गई है। आज कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना प्रारंभ होगी। इस चंडी पूजा में पड़ोसी राज्य से भी काफी संख्या में भक्तगण माता चंडी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पहुंचते हैं। कुई ग्राम में मेले का भी आयोजन किया गया है। उक्त आशाएं की जानकारी पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रलय सिंघा ने देते हुए चंडी पूजा में सबों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।