मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 , 14मार्च से प्रारंभ।

गौरी शंकर मिश्र, वरीय संवादाता, पलामू प्रमंडल, मेदिनीनगर (झारखण्ड)
मेदिनीनगर (पलामू,झारखंड) 14मार्च 2023: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2023 ,14मार्च से प्रारंभ हो गई। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। सदर एसडीओ राजेश जोशी ने बताया कि जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए हम कटिबद्ध है। परीक्षा केंद्र से 100मीटर की दूरी के अंदर धारा 144लागू कर दिया गया है जहां अभिभावक, कदाचार में सहयोग देने वाले असामाजिक तत्व के लोग नहीं जा सकेंगे। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके जिले में मैट्रिक के लिए 74 तथा इंटर के लिए 37 कुल 111केंद्र बनाए गए हैऔर 41320मैट्रिक केतथा 34318इंटर के कुल 75638 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
परीक्षाएं दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली में मैट्रिक की व द्वितीय पाली में इंटर की। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता की व्यवस्था है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र समय पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली गई है।
बीसीसी मिशन गर्ल्स उच्च विद्यालय की प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सिस्टर इग्नेशिया लकड़ा ने बताया की उनके यहां जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा उच्च विद्यालय के 1110छात्र/छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें मैट्रिक के 500तथा इन्टर के 610परीक्षार्थीहैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूर्व में ही कर ली गई थी। विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षार्थी शांति पूर्ण माहौल में परीक्षा लिखे।