महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू

दैनिक समाज जागरण

रिपोर्ट मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

बिजनौर। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। भविष्य के डॉक्टर महात्मा विदुर की इस धरा पर पढ़कर आगे बढ़ेंगे। कॉलेज की 91 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है।

मेडिकल कॉलेज में पहले साल एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश होना है। अभी 91 सीटों पर ही विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बची हुई नौ सीटों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग पूरी होने के बाद प्रवेश होगा। सोमवार को कॉलेज में एक परिचय कक्षा हुई। जिसमें विद्यार्थियों और प्रोफेसर ने अपना परिचय कराया। साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा सिस्टम, एंटी रैगिंग की जानकारी दी।

विद्यार्थियों को सुरक्षा के लिए कॉलेज में नियमित समय का पालन करने के बारे में बताया गया। शाम के बाद कोई विद्यार्थी अकेला बाहर नहीं निकलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को कॉलेज में अपना वाहन नहीं रखने के लिए भी कहा। कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के 85 पद हैं। जिनमें से 52 पदों पर तैनाती हो गई है।
मीडिया प्रभारी डाॅ. विदित दीक्षित ने बताया कि फाउंडेशन कोर्स 80 घंटे का रहेगा। जो करीब 15 दिन तक चलेगा। इसके बाद विद्यार्थियों को विषय के अनुसार पढ़ाया जाएगा। कॉलेज में विद्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था हो गई है। साथ ही विद्यार्थियों को हॉस्टल में कमरे आवंटित कर दिए गए हैं।
प्रोफेसर डॉ. सुधांशु का कहना है कि पहले दिन विद्यार्थियों को कक्षा का शेड्यूल के बारे में भी बताया गया है। कक्षाएं सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक संचालित होंगी। साथ ही बिजनौर की भौगोलिक स्थिति और शहर के बारे में भी जानकारी दी गई है।