दैनिक समाज जागरण /धर्मेन्द्र कुमार
मेरठ। मेरठ स्थित अजय हास्पिटल पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। भारतीय किसान युनियन भानू अजय हास्पिटल मे लापरवाही के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो जाने के बाद से लगातार धरना दे रहे है, और हास्पिटल पर कार्यवाही की मांग की है। किसान यूनियन के कुलदीप तोमर ने कहा है कि डॉ विजय अपनी जेब गर्म करने के लिए जानबुझकर लापरवाही करते हुए न जाने कितने मासूम के जान ले चुके है। जब उनको पहले से पता था कि बच्चे को इन्फेक्शन है तो रेफर क्यों नही किया गया। जान बुझकर रोककर रखा गया ताकि अस्पताल के बिल बनता रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान पिछले 24 घंटे से धरना पर बैठे है और हास्पिटल को सील करने की मांग पर अड़े है। हालांकि धरना स्थल पर पहुंचे मेरठ सीएमओ ने किसान से बात कर धरना खत्म करवाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। किसानों ने की मांग है कि हास्पिटल के मालिक डॉ विजय मौके पर पहुँचकर बात करे लेकिन डॉ. विजय ने अभी तक किसानों से मिलना उचित नही समझा है। देखना होगा कि मासूम और परिजनों को न्याय मिलेगा या फिर टालमटोली करके ही मामले को निपटा लिए जायेंगे। यह तो आने वाले समय मे ही पता लगेगा किसान युनियन इंसाफ दिलवाने मे कितना सफल होता है।