विवेक कुमार दैनिक समाज जागरण संवाददाता
लखनऊ। शनिवार के दिन मोहनलालगंज कोतवाली में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी अमित कुमावत के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह द्वारा थाना मोहनलालगंज में पुनर्गठित ग्राम सुरक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें थाना मोहनलालगंज लखनऊ क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति/पुलिस वालंटियर्स मौजूद रहे, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा चर्चा की गईं ग्राम सुरक्षा समिति का पुर्नगठन/पुलिस वालंटियर्स) सम्मेलन में मौजूद लोगो को बताया गया कि ग्राम सुरक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस को सहयोग देना और स्थानीय स्तर पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना है।
इसके आलावा लोगो से आग्रह किया गया कि यदि आप अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री या तस्करी के बारे में जानते हैं, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराये ताकि दी गईं जानकारी से पुलिस उस अपराध को रोक सके और सम्मेलन में मौजूद लोगों को गाँव के मुख्य- मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करते हुए ग्रामीणों को नशा मुक्ति के विषय में बताया गया और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत चौपाल में उपस्थित महिलाओं एवम् बालिकाओं को (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई, साथ ही साथ यह बताया गया कि महिलाओं और बालिकाओं को अपनी समस्या या शिकायत के लिए बार- बार थाने के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि पुलिस गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेगी और फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स या वॉट्सऐप के माध्यम से, कोई अफवाह या भड़काऊ ऑडियो या वीडियो संदेश आता है और इसके बाद यदि आप इसे आगे साझा करतें हैं तो ऐसे में उस संदेश को लेकर आपकी जिम्मेदारी और जवाबदेही बराबर की होती है इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है,
ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए पुलिस ने अपील किया है कि गांव में किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे हो सके तो संदिग्ध व्यक्ति की फोटो अवश्य खींच लें जिससे किसी भी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके। पुलिस ने कहा की आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। सड़क दुर्घटना सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में लोगो को जागरूक किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि नाबालिग को वाहन न दे, इस दौरान कोतवाली में आयोजित सम्मेलन बैठक में मौजूद संभ्रान्त व्यक्तियों का मोबाइल नम्बर आदान- प्रदान किया गया ताकि आपसी संवाद त्वारित और सुलभ हो सका। इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि ग्राम स्तर पर कानून-व्यवस्था में सुधार हो सके और सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा मिले व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की सुरक्षा में वृद्धि हो सके। इस दौरान सम्मेलन कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।