बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खड़गपुर- कलाईकुंडा के मध्य आरामबाटी में अंडरपास व रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर खड़गपुर शहर के आरामबाटी के लोग कमेटि बनाकर पिछले साल से आंदोलनरत है। रेलवे प्रशासन की ओर से कोई पहल नही किए जाने की बात कहते हुए संयुक्त कमेटि के बैनर तले अनिल दास के नेतृत्व में डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया तथा 17 अप्रैल से आरामबाटी में अनिश्चित कालीन ट्रेन अवरोध किए जाने जाने की घोषणा की गयी । श्री दास ने कहा कि आज वे लोग आंदोलन की जानकारी डीआरएम कार्यलाय जाकर रेल अधिकारियों को दी। रेल प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में संयुक्त कमेटी के प्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों के साथ 12 अप्रैल को बैठक कर समाधान हेतु विचार विमर्श किए जाने की बात कही गई है। उन्होने कहा कि अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं दिख रहा है। बैठक के पश्चात अगर कोई सकारात्मक पहल होती है तो ठीक,अन्यथा वे लोग उसी दिन रेल रोको हड़ताल पर निर्णय लेंगे। इधर ट्रेन अवरोध की बात सुनकर लोग असमंजस में हैं।