पथ विक्रेताओ की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा समय ।


नोएडा समाज जागरण डेस्क

उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन एवं भारतीय किसान युनियन क्रांति ने आज जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन सौपकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। 25 जून को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे से पहले यह ज्ञापन को काफी अहम माना जा रहा है। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता एव भारतीय किसान युनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर यादव ने जिलाधिकारी को यह ज्ञापन सौपा साथ मे सैकड़ो के संख्या मे रेहड़ी पटरी वाले तथा किसान युनियन क्रान्ति से सदस्य मौजूद रहे।

आपको बताते चले कि इसी महीने के 5 जून को रेहड़ी पटरी एसोसिएशन के तरफ से “आश्वासन नही समाधान चाहिए” रैली का आह्ववान किया था जिसमे हजारों के संख्या मे इस संस्था से जुड़े सदस्यों का लखनऊ पहुचने का उम्मीद जताया गया था। लेकिन नोएडा पुलिस कमीशनरेट के हस्तक्षेप के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जिसमे पुलिस के मध्यस्ता मे प्राधिकरण के साथ बैठक की गई औप आश्वासन दिया गया कि किसी भी रेहड़ी पटरी वालों का सामान नही तोड़ा जायेगा। लेकिन उसके बावजूद रेहड़ी पटरी वालों को सामान उठाया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने कहा है कि हम लोकतांत्रिक तरीके से ही सभी कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री जी नोएडा आ रहे है और हमने उनसे 5 मिनट का समय मांगा है जिससे की हम अपनी समस्या को उनके सामने रख सके। हम लोग उनका स्वागत भी करेंगे और उनके सामने अपने समस्या को भी रख पायेंगे। उम्मीद है कि हम लोगों को निराश नही किया जायेगा।