नोएडा सेक्टर 82 मेट्रो के पास बना पार्किंग में भले ही गाड़ियाँ पार्क नही होते हो लेकिन हलचल बहुत देखी जा सकती है। कारण खाली पड़े इसे पार्किंग को अय्याशों और धंधाबाजों नें अपना अड्डा बना लिया है। भले ही इसकी जानकारी पुलिस और मेट्रो के अधिकारी को न हो लेकिन वहाँ से नित्य गुजरने वाले बताते है कि यहाँ तो रोज ही 4 बजे के बाद निजी और व्यवसायिक अय्याशों के जमाबड़े लग जाते है। यह जमावड़ा रात के 10-11 बजे तक जारी रहता है।
एक राजमिस्त्री के काम करने वाले नाम न छापने के शर्त पर बताते है कि यहाँ कुछ लोग जो बाहर से दोनो साथ में आते है तो कुछ को पैसे देकर यही मिल जाते है। इन लोगों को तो सांप छूछन्दर के डर भी नही है ना तो कोई देखने वाला है। कल को कुछ हो जाये तो पुलिस और प्रशासन के सिर कलंक लगा देते है। इन लोगों से कौन मुंह लगायेगा कही मारेगा पीटेगा और उलटे मुकदमा कर देगा।