महिला अधिकारियों की वैल्यू बचाने खनिज निरीक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर

मामला दर्ज होने के बाद धरना प्रदर्शन में उतरा युवा कांग्रेस,
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा की शिकायत पर जांच करने पहुंची खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक को युवा कांग्रेस के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षकों से ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही और खदान बंद करने की मांग कर रहे थे। महिला अधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच हुई हॉट टॉक में इस्तेमाल किए हुए शब्दों ने महिला अधिकारी को आहत कर दिया इसके बाद थाने पहुंची, जहां खनिज निरीक्षक द्वारा दी गई शिकायत में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पर मामला पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद शनिवार की सुबह मामले ने तूल पकड़ लिया और युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन में बैठ गए और खनिज निरीक्षक के ऊपर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है।

2 दिनों से बंद खदान, ठेकेदार और जनता का हो रहा नुकसान

कोतमा के चंगेरी खदान में शुक्रवार को हुए विरोध और महिला अधिकारी के साथ हुई हॉट टॉक के कारण 2 दिनों से सम्पूर्ण जिले की खदानें बंद कर दी गई है। महिला निरीक्षक और युवा कांग्रेस के बीच हुई खींचतान से ठेकेदार और जनता को नुकसान पहुंच रहा है। प्रतिदिन लाखों रुपए के नुकसान से ठेकेदार गुजर रहा है। प्रतिदिन हो रहे नुकसान की भरपाई आखिर कैसे होगी इस पर सवाल खड़े हो रहें है। कुछ ही दिन में मानसून के कारण नदियों से रेत जा उत्खनन बंद कर दिया जाएगा। उत्खनन के लिए मिलेगा समय में बंद की गई खदानों की भरपाई कैसे हो पाएगी। दो ही दिन में जिले भर की जनता में रेत को लेकर त्राहि -त्राहि मची हुई है वहीं रेट ना मिलने से जनता काफी परेशानियों का सामना कर रही है। प्रशासन और युवा कांग्रेस के बीच हुए इस द्वंद्व ने क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है।

तो महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही खनिज निरीक्षक.. ?
अनूपपुर खनिज निरीक्षक ईसा वर्मा द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कर सात आरोपियों के विरुद्ध नामज़त एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला निरीक्षकों को घेर कर घंटो तक रखा गया और अभद्रता पूर्ण शब्दों का उपयोग कर महिला अधिकारियों के अधिकारों और मान सम्मान का हनन किया गया है। जिसको लेकर महिला अधिकारी स्वयं को आहत महसूस कर रही है उन्होंने कहा कि यह कोई विभागीय लड़ाई नहीं यह मेरे आत्म सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने बताया की बिना बुलाए कार्यक्षेत्र में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालना और दबाव बनाने के साथ-साथ अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया था जिसकी शिकायत की है मुझे आशा है कि उचित न्याय मिलेगा।

धरना प्रदर्शन में बैठे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता

माइनिंग अधिकारी और पुलिस के खिलाफ कोतमा थाने परिसर में यूथ कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। कल देर रात माइनिंग अधिकारी के द्वारा की गई शिकायत पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद नगर पालिका के पार्षद मनोज सोनी के साथ अन्य चार लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा और बलवा सहित विभिन्न धाराओं के साथ 07 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसके विरोध में तपती धूप में थाने परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने यूथ कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता बैठ गए है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा माइनिंग अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे जिनके द्वारा खनिज निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही थी खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई थी।

शासन और यूथ कांग्रेस की लड़ाई के बीच फंसा ठेकेदार

माइनिंग अधिकारी और यूथ कांग्रेस के बीच हुए वाद विवाद के कारण ठेकेदार की मुसीबत बढ़ती चली जा रही है जैसे-जैसे मानसून करीब आता जा रहा है वैसे ही रेत खदानें दो दिन से बंद पड़ी हुई है बंद पड़ी खदानों में प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान राजस्व के साथ-साथ ठेकेदार को पहुंच रहा है वहीं इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में खदानों में रखे गए कर्मचारियों के भुगतान और खाली बैठे हुए कर्मचारियों के खाने-पीने की व्यवस्थाओं से अतिरिक्त भार ठेकेदार को पढ़ रहा है देखना यह होगा कि इन दो दिनों बंद हुई खदानों से हुए नुकसान की की भरपाई आखिर कैसे होती है।