प्रभारी मंत्री का बड़वारा दौरा: शिक्षा व्यवस्था पर जोर, अधिकारियों को दिए निर्देश

बड़वारा मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को बड़वारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और कृषि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बड़वारा में पहली बार जिला स्तरीय बैठक
मंत्री सिंह ने कहा कि बड़वारा के इतिहास में यह पहली बार है जब ब्लॉक स्तर पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। इस तरह की बैठकों से जनता को कई तरह के फायदे मिलेंगे और जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने में मदद मिलेगी।
खराब परीक्षा परिणाम पर चिंता
मध्य प्रदेश और कटनी जिले में वर्ष 2023 और 24 के सत्र में एमपी बोर्ड के खराब परीक्षा परिणाम पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेहतर शिक्षकों की एक टीम को सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है और जल्द ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत समेत जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply