मौसम कुमारी ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर अपना क्षेत्र की बढ़ाई मान, मिला 580वां रैंक
पुरैनी। आलमनगर विधानसभा के विधायक की पुत्री ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान, जमकर मिल रही है बधाईयां। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाह आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सबसे छोटी सुपुत्री मौसम कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है।
मालूम हो कि विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सुपुत्री मौसम कुमारी ने अपना स्नातक पटना के विमेंस कॉलेज से किया इसके बाद स्नातकोत्तर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की। पीजी करने के बाद एनईटी आईआरएफ की परीक्षा पास कर 66 व रैंक प्राप्त किया था इसके बाद भी वह नहीं रुकी और लगातार शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम करते हुए 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 580 वां रैंक प्राप्त कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त करेंगे।
मौसम की इस सफलता पर विधायक से पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ किशुन दयाल राय, आदित्य नारायण यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रदेश नेता अखिलेश यादव, निर्मल ठाकुर, पवन कुमार केडिया, रजनीश कुमार बबलू, प्रभाकर कुमार दीपक, सविता कुमारी, मोहम्मद अबरार हीरा, संजय शाह, अक्षय झा, मानेश्वर मेहतर सहित कई अन्य बधाई व शुभकामनाएं दी है।
- मस्टर कर्मचारियों ने रखी जनसंवाद, प्रेसवार्ता जनप्रतिनिधियों सहित नगर की जनता रही मौजूदकोतमा। राजनगर के ह्दय स्थल भगत सिंह चौक पर फर्जी भर्ती सविलियन के विरोध में 1 अप्रैल जनसंवाद व प्रेसवार्ता की गई जहाँ इस मामले पर कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रक्रिया देते हुये कहाँ की पूर्व मे ग्राम पंचायत में पदस्त अधिकारीयों के साथ ही जिले से लेकर संभाग तक के कुछ अधिकारीयों के सहमति…
- डालिम्स बाल वाटिका’ का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्नबिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लेग्रुप नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के विशेष ज्ञान कुंड के रूप में नवनिर्मित ‘ धूमधाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच सम्पन्न हुआ । बाल वाटिका के बने भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डालिम्स सनबीम स्कूल समूह की निदेशिका पूजा मधोक…
- मनुष्य को दिखावा नहीं करना चाहिए बल्कि वास्तविकता में विश्वास करना चाहिए- फादर पी० विक्टरबिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर,गाज़ीपुर में नए शैक्षणिक सत्र (2025–2026) का शुभारंभ प्रार्थना सभा से किया गया।इस प्रार्थना सभा का शुभारंभ सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता, कुरान एवं बाइबल के पाठ से किया गया जिसे विद्यालय के अध्यापिकाओं द्वारा पढ़ा गया।इस कार्यक्रम में फादर पी० विक्टर ने…
- सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली बाराचवर में विधि-विधान से पूजनोपरांत नए सत्र का शुभारंभबिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली बाराचवर में विधि-विधान से पूजनोपरांत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत कर नये सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने कहा कि सागापाली हम सब की जन्म भूमि और एक ऐसी संकल्प भूमि…
- सनसनी खेज संजय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश गिरी गिरफ्तारदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की सनसनी खेज हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।विदित है कि औरंगाबाद से अंकोरहा स्थित अपने घर आने के क्रम में नबीनगर प्रखंड के माली थाना…