एम एम के जी उच्च विद्यालय चांदन में स्व०‌ राजेंद्र मिस्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो-रिपोर्ट

बांका/ चांदन:-एमएमके जी हाई स्कूल चांदन के खेल मैदान में रविवार चार दिसंबर को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में ख़ास बात यह है कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री जो वर्तमान बांका सांसद गिरधारी यादव के करीबी नेता होने के कारण इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद गिरधारी यादव के द्वारा होना था। लेकिन उनके इस सुनहरे अवसर पर नहीं पहूचे से प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने खेद व्यक्त करते हुए चान्दन बीडिओ राकेश कुमार, मुखिया अनिल मंडल, थाना अध्यक्ष नसीम खान, क्रिकेटर टीम के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल, हेमंत दुबे, विक्रम दुबे, द्वारा बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व दिवंगत स्मृति पर आयोजित स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री क्रिकेट टूर्नामेंट पर सभी क्रिकेट प्रेमियों ने 2 मिनट मौन रखकर राष्ट्रीय धुन से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने बारी बारी से सीसी एल के दिवंगत राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री के साथ बिते पल को याद करते हुए प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बहुत ही करीबी मित्र थे और कुछ भी बोलने से पहले स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री को ही बोलने का मौका दिया जाता था। सांसद के हर कार्य में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री मौजूद रहते थे लेकिन इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री के श्रद्धांजलि में नहीं पहुंचने पर चांदन के तमाम गणमान्य एवं खिलाड़ियों ने दुख प्रकट किया। प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने यह भी कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री सांसद के प्रिय मित्र होने के बावजूद भी उनके श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन में नहीं आने से चान्दन की जनता इस बात को लेकर समय पर जवाब देने का काम करेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को संबोधन करने के इस खेल शुरुआती दिन चांदन वर्सेस बिरनिया टीम के बीच खेला गया, जिसमें दुनिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन चांदन टीम से 4 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। और चांदन टीम ने पहले ही दिन चार रनों से मैच जीतकर क्रिकेट प्रेमियों का हौसला बुलंद किया। और मैन ऑफ द मैच का खिताब चांदन टीम के शमशाद ने हासिल कर लिया। बाद मौके पर चान्दन मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, बैजनाथ यादव, पूर्व सरपंच गौतम दुबे, मनीष शर्मा, रुपशान शेख, हेमंत दुबे, प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव, ओम प्रकाश बरनवाल, सुरेश प्रसाद, वसीम शेख, आसीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, प्रिय चंद अजाद, अकबर अली, पप्पू कुमार दुबे, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।