भेलवारा में मनाया गया मनरेगा दिवस

मनरेगा योजनाओं से जुड़े ग्रामीण: बीपीओ राज मोहन वर्मा
राहुल कुमार गुप्ता,संवाददाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के भेलवारा पंचायत मे मनरेगा दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राज मोहन वर्मा ने किया।राज मोहन वर्मा ने ग्रामीणों को मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी दिया। जिससे ग्रामीण योजना का लाभ ले सके।मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी,रोजगार सेवक सँझलु हंसदा समेत ग्रामीण सतीश कुमार्, प्रभु हांसदा, छोटू हांसदा, बबिता jslps से बबिता कुमारी, नितेश कुमार्, मिथलेश कुमार्, ममता कुमारी, rita कुमारी अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply