पैसों का लेनदेन कर नियम विरुद्ध सहायिका की कर डाली भर्ती आपत्ति दर्ज होने पर मामले को डाला ढंडे बस्ते में

मानपुर /उमरिया
मामला मानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में संचालित आगनवाड़ी केंद्र में सहायिका की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा है जहा आवेदिका सपना शर्मा ने परियोजना अधिकारी मानपुर के उपर गंभीर आरोप लगाया है बता दे की नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 6 में संचालित आंगनबाड़ी में सहायिका की पोस्ट पर भर्ती के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी मानपुर द्वारा दिनांक 28/ 4/2023 को रिक्त जगह के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें कल 6 अभ्यर्थियों ने आवेदन सहायिका पद के लिए किया था जिसमें परियोजना अधिकारी मानपुर राज नारायण सिंह द्वारा सभी आवेदनों की छानबीन करते हुए दिनांक 5/ 10 /2023 को अंतरिम सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई जिसमें आवेदिका शशि तिवारी पति कमलेश तिवारी को मेरिट के आधार पर प्रथम स्थान पर अंतरिम सूची में रखा गया था इसके बाद आवेदिका सपना शर्मा ने कार्यालय परियोजना अधिकारी मानपुर में दावा आपत्ति दर्ज कराया सपना शर्मा ने अंतरिम सूची पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया की अंतरिम सूची में मेरिट में अविदिका शशि तिवारी को प्रथम स्थान दिया गया है जबकि शशि तिवारी वार्ड नंबर 6 की निवासी नही है बल्कि उनका निवास स्थान वार्ड नंबर 5 में है जबकि नियमानुसार जिस वार्ड में सहायिका की भर्ती होनी है आवेदक का नाम उसी वार्ड की वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है साथ ही पीड़ित सपना शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के न्यायालय में दिनाक 10/10/2023को भर्ती के संबंध में हुए घोटाले की जांच कर प्रकाशित अंतरिम सूची को निरस्त करने की गुहार लगाई थी साथ ही दिनांक 18/ 10 /2023 को जिला कलेक्टर महोदय उमरिया को आवेदन पत्र देकर परियोजना अधिकारी मानपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 6 के आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में सहायिका भर्ती प्रक्रिया में वार्ड क्रमांक 5 की निवासी शशि तिवारी का नाम अंतरिम सूची में प्रथम में रखे जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद से परियोजना अधिकारी इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था

लेकिन 9 माह बाद अचानक शशि तिवारी मानपुर के वार्ड क्रमांक 6 के आगनवाड़ी केंद्र 2 में सहायिका के रूप में काम करती देखी गई तब भी पीड़ित सपना शर्मा द्वारा कार्यालय परियोजना अधिकारी मानपुर में संपर्क कर शशि तिवारी के आगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत संबंधी जानकारी चाहिए गई तो परियोजना अधिकारी मानपुर के खाशम खास भ्रत्य अरुण पांडे द्वारा पीड़ित को डांटकर कार्यालय से बाहर निकल जाने को बोला और कहा की तुम लगा लो जितना जोर लगाना है शशि तिवारी की भर्ती हो गई है जो करना हो कर लेना उसके बाद पीड़ित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर कार्यकर्ता अंजना द्विवेदी से शशि तिवारी की जॉइनिंग संबंधी कागज मांगने लगी तो कार्यकर्ता अंजना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मुझे शशि तिवारी और परियोजना कार्यालय द्वारा अभी तक जॉइनिंग संबंधी कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिससे यह स्पष्ट होता है कि परियोजना अधिकारी मानपुर द्वारा पैसे का लेनदेन कर नियम विरुद्ध वार्ड क्रमांक 6 के आगनवाड़ी केंद्र 2में सहायिका की भर्ती कर दी दोबारा कर दी गई व अभी तक कार्यालय के नोटिस बोर्ड और कार्यकर्ता को शशि तिवारी के जॉइनिंग संबंधी कोई भी कागज चस्पा नही किया गया है जिससे यह लगता है कि पैसों के आगे बेबस परियोजना अधिकारी राज नारायण सिंह नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिए हैं जिले के कलेक्टर महोदय से अपेक्षा है कि संपूर्ण मामले की जांच करते हुए पीड़ित सपना शर्मा को न्याय दिलाने की महान कृपा की जाए

Leave a Reply