पांचों शहीदों की पार्थिव देह उनके गांव पहुंची, अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़-

  • दैनिक समाज जागरण –
    लुधियाना – ( अखिलेश बंसल ब्यूरो ) जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बीते 20 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हो गए थे।
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद पांच जवानों में शामिल चार जवानों के पंजाब स्थित गांवों में गुस्से और मातम का माहौल है. बतादें कि पुंछ आतंकी हमले में शहीद लांस नायक देबाशीष बसवाल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर पुरी, ओडिशा लाया गया है. .देश के वीर शहीद सैनिक सम्मान को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है यह भीड़ गवाह हैकि पाक कायराना हरकत पर देश का पंजाब कितना गुस्से में है।
  • क्या विंध्य से हो सकता है भाजपा प्रदेश का नया मुखिया?
    दैनिक समाज जागरणविजय तिवारीभोपाल। भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव पहले बूथ,मंडल, चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिला अध्यक्ष पद के लिए भी सूची जारी होने वाली है ।प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना निश्चित हो चुका है। जानकारी के अनुसार 15 जनवरी के अंदर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव…
  • अनुभूति बच्चों को दी गई वन्य प्राणी और वनों की जानकारी
    उमरिया। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अनुभूति कैंप के माध्यम से बच्चों को वन और वन्य प्राणी की जानकारी दी गई है । शनिवार को धमोखर बफर परिक्षेत्र में परासी गेट के अंदर जंगलों में ले जाकर बच्चों को जंगल में सैर करवाई गई। जंगल में वृक्षों और वृक्षों के उपयोग…
  • लोहिड़ी पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत ,विविधता में एकता का प्रतीक: के0एन0 सिंह
    *पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने साथ मनाया पर्व।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। भारतीय संस्कृति ,परम्पराओं में हमारे पर्व एक दूसरे के बीच पारस्परिक समन्वयन के साथ मधुरता,अपनापन और सुखदता का अहसास कराती हैं। समाज के हर वर्ग और शिक्षण संस्थाओं में यह मुखर हो उठती है।हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में आज सोमवार…
  • कुचाई के लेप्सो गांव में कार्यकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन,मजुरा मुंडा बने अध्यक्ष मनोज मुदुईया सचिव
    दैनिक समाज जागरण संवाददाताखरसावांकुचाई प्रखण्ड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत के मौजा लेप्सो में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक ग्रामीण मुण्डा सह ग्राम सभा अध्यक्ष श्री मजुरा मुण्डा के अध्यक्षता में गाँधी चबुतरा में सम्पन्न किया गया। ग्रामसभा कार्यकरिणी समित का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मजुरा मुंडा को अध्यक्ष एवं मनोज मुदुईया…
  • *थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
    संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण हाथीनाला/ सोनभद्र। थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0- 42/2024 धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पंजीकृत अभियोग की धारा 108 बीएनएस में तरमीम किया गया।      उक्तअभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर…