बिक्रमगंज में अयोध्या राम मंदिर के स्वरूप में बने पंडाल में विराजेंगी मां

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास

अयोध्या के श्रीराम मंदिर के स्वरूप में इस वर्ष शहर के स्टेशन रोड आस्कामिनी नगर धारुपुर बिक्रमगंज में पंडाल का निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। पंडाल के अंदर भव्य स्वरूप में मां दुर्गा विराजमान होंगी। करीब दो सप्ताह से आस्कामिनी नगर में पंडाल निर्माण का कार्य चल रहा है। तीन वर्षों से जामताड़ा धनबाद झारखंड से आए कारीगर सलाउद्दीन एवं अलाउद्दीन पंडाल निर्माण में लगे हैं। श्री-श्री दुर्गा पूजा समिति आस्कामिनी नगर धारुपुर बिक्रमगंज से मिली जानकारी के अनुसार पंडाल को देखने के लिए अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आते हैं। इस वर्ष पंडाल में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप का दर्शन यहां श्रद्धालु करेंगे। श्रीराम मंदिर की हर आकृति को पंडाल में उकेरा जा रहा है। इस वर्ष श्रद्धालु जब मां दुर्गा का दर्शन करने आस्कामिनी नगर आएंगे तो उन्हें श्रीराम मंदिर की अद्भुत अनुभूति होगी। अगले एक सप्ताह के अंदर पंडाल निर्माण के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

65 फीट ऊंचा व 42 फीट चौड़ा बन रहा है पूजा पंडाल

पूजा समिति के अनुसार इस वर्ष स्टेशन रोड आस्कामिनी नगर धारुपुर बिक्रमगंज में करीब 65 फीट ऊंचा व 42 फीट चौड़ा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है । जिसमें मां की प्रतिमा करीब 10 फीट की बनाई जा रही है। मूर्ति का निर्माण डिहरी -ऑन-सोन के कारीगर निरंजन द्वारा की जा रही है। पंडाल की भव्यता भी श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी। इस वर्ष मनीष लाईट एंड डेकोरेशन दाऊदनगर के द्वारा पूरे पंडाल समेत तेंदुनी चौक तक रंग-बिरंगी लाइटों से साज-सज्जा की जाएगी। पूजा समिति के अनुसार हर वर्ष स्टेशन रोड में श्रद्धालुओं की आपार भीड़ देखने को मिलती है। पूजा समिति के वॉलेंटियर के साथ पुलिस बलों का काफी सहयोग रहता है।

सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा पूरा पंडाल

दुर्गापूजा को लेकर स्टेशन रोड में सुरक्षा की भी पुख्ता इंतेजाम होंगे। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही समिति के वॉलेंटियर और पुलिस बलों द्वारा कतारबद्ध तरीके से पंडाल के अंदर भक्तों को प्रवेश कराया जाएगा। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Leave a Reply