समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2024 के तहत श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर के मैदान में शुक्रवार को बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लंबी कूद, रस्सी कूद, योगासन, पुशअप ,कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव और युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर के प्रधानाचार्य रविंद्र बहादुर सिंह के द्वारा फीता काटते हुए 100 मीटर दौड़ के लिए बच्चो को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेल कर अच्छी बारीकियां हासिल करें। साथ ही मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में आदित्य यादव प्रथम, हर्षित यादव द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अर्पित प्रथम, हर्षित द्वितीय, स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में शिवम कुमार प्रथम, आर्यन द्वितीय पर रहे।वहीं 800 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम , आर्यन द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में अर्पित कुमार प्रथम व टिंकू द्वितीय स्थान पर उपस्थिति दर्ज करायी। बालिका वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में संजना यादव प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जगापट्टी, रामेश्वर,
हीरमपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में सुमन देवी, डा.राम प्रसाद, रामआसरे मौर्य, जितेंद्र कुमार यादव, नीरज कुमार, मनीष कुमार तिवारी ,पप्पू राम पटेल, रश्मि लता त्रिपाठी, शशि देवी, अखिलेश कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संजीव कुमार तिवारी, विजय कुमार गुप्ता, ज्वाला प्रसाद यादव व ग्राम विकास अधिकारी श्याम नारायण सहित अन्य लोग शामिल थे।