रिपोर्ट -रितिन पुंडीर/सिद्धार्थ पुंडीर
सहारनपुर
सहारनपुर के थाना तितरो के अंतर्गत पड़ने वाले गांव भाबसा में मृत पशु को दफनाने के लिए कोई भी पर्याप्त जमीन नहीं है जिसके चलते पशुओं को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है जिसके कारण राहगीरों को आवागमन मैं भारी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है जहां गर्मी के कारण एक और बीमारियां बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर मृत पशु के सड़ने गले से भी अधिक बीमारी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/06/img-20220603-wa00218760721055329241162.jpg?resize=720%2C324&ssl=1)