राहुल, दैनिक समाज जागरण किशनगंज
बीते दिनों दगापुर, सिलीगुड़ी के आई आई ए एस कैंपस में पांचवीं रैपिड चेस चैंपियनशीप आयोजित की गई। इसमें सिलीगुड़ी, रायगंज, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, गंगटोक, दार्जिलिंग, नेपाल सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें तेघरिया निवासी धीरेंद्र साहा के पुत्र तथा अपने जिले के एक प्रमुख होनहार खिलाड़ी मुकेश कुमार भी शामिल थे; जिन्होंने इस आकर्षक प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर अपने जिले का मान बढ़ाया है।
उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ सह खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी।
इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी मुकेश को भारत के द्वितीय ग्रैंडमास्टर तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्विवेंदु बरुआ ने नगद 4000/-रुपए पुरस्कार राशि के साथ-साथ एक शानदार ट्रॉफी भी प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ी के लौटने पर कलवार समाज के अध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल सहित उपाध्यक्षगण यथा राकेश जैन, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, विनीत अग्रवाल,विमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालन, मंजू देवी दुग्गर, आलोक कुमार, कमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी,डॉक्टर सौरभ कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, डॉक्टर नुसरत जहां, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एम एम हैदर एवं अन्य ने बधाई दी है।