मुख्यमंत्री के द्वारा बेरोजगारों के बीच वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 27 दिसंबर 2023 :- मंगलवार को जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 161 योजनाओं का शिलान्यास 137 करोड़ एक लाख पांच हजार 282 की प्राक्कलित राशि से किया। 112 करोड़ 79 लाख 25 हजार 245 रुपये की लागत से 241 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित कुल 221.780 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि चतरा विधानसभा के राजद विधायक और झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, कांग्रेस के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद शामिल थे।
कार्यक्रम को सुरुवात दीपप्रजलित जला कर किया गया और मुख्यमंत्री को फूलों के माला पहनाकर स्वागत किया गया,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सम्बोधन में कहा कि उक्त शिविर में नाना प्रकार की समस्याओं से सम्बंधित आवेदन ग्रामीण जनता के द्वारा प्राप्त हो रहा है।प्राप्त आवेदनों के अनुकूल वर्ष 2021 से योजनाऐं बनाई जा रही है।जिसका सीधा लाभ ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है।उन्होंने राज्य में चल रहे जन कल्याण करी योजनाओं का विस्तार से चर्चा किया। चतरा के राजद विधायक सह झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वर्ती सरकार ने झारखंड में कोई विकास नहीं किया।बल्कि पूर्वर्ती सरकारें झारखंड के जनता को टेंशन दिया और हेमंत सरकार ने पेंशन दिया।
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने विषय प्रवेश कराते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, हेमन्त सोरेन अपने निर्धारित समय पर सिमरिया हवाई मार्ग से पहुंचे। हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला सभा स्थल कर्बला मैदान पहुंचा। निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होकर लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।जिसमें पशुपालन विभाग, जिला गब्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित कुल 221.780 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल चतरा की 8 योजना, भवन प्रमण्डल चतरा की 5 योजना, एन.आर.ई.पी चतरा की 5 योजना ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा की 1 योजना , पथ निर्माण विभाग पथ प्रमण्डल चतरा की 1 योजना, जिला परिषद चतरा की 141 योजना अर्थात कुल 161 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। जिसकी लागत 137 करोड़ 01 लाख 05 हज़ार 282 रुपये हैं। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यप्रमण्डल चतरा की 9 योजना, भवन प्रमण्डल चतरा की 5 योजना, एन.आर.ई.पी चतरा की 36 योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा के 87 योजना, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल चतरा की 5 योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा की 1 योजना, जिला परिषद चतरा की 96 योजना, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 2 योजना कुल 241योजनाओं का उदघाटन किया गया।जिसकी लागत 112 करोड़ 79 लाख 25 हज़ार 245 रुपये की है। इस कार्यक्रम के मौक पर हजारों के संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिले की सभी अधिकारी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने पर सरकार का विशेष फोकस है।
बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है, ताकि उनकी पढ़ाई में आर्थिक तंगी बड़ा नहीं बने। बच्चे-बच्चियां पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर और अफसर बनें, इसके लिए उन्हें प्रतियोगिता- परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। अब सरकार दसवीं से 12वीं तक के सभी बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड देगी। इसके तहत उन्हें 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई गारंटी देनी होगी और ना ही जमीन बंधक रखना होगा। सरकार इसके लिए गारंटर बनेगी। इतना ही नहीं, आज हर वर्ष यहां के 50 बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए उन्हें शत प्रतिशत स्कोलरशिप सरकार दे रही है।
