मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थ यात्रीयों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के कुकडू, ईचागढ़ एवं नीमडीह प्रखंड के कुल 20 श्रद्धालुओं को ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो ने शुभकामाना देते हुए चौका मोड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी श्रद्धालु बस से रांची के हटिया स्टेशन के लिए रवाना हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर यात्रियों के बस को रवाना किया। रांची से तीर्थ यात्रियों का जत्था
भारत गौरव ट्रेन से द्वारका-सोमनाथ दर्शन के लिए जाएंगे।
श्रद्धालुओं के साथ नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ शौरव साव द्वारका-सोमनाथ जा रहे हैं। बीडीओ किकु महतो ने बताया कि झारखंड से एक हजार श्रद्धालु भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन से द्वारका-सोमनाथ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के कुल 31 हिंदू धर्मावलंबी द्वारका-सोमनाथ रवाना हो रहे हैं। जिसमें नीमडीह, ईचागढ़ व कुकड़ु के कुल 20 यात्री शामिल हैं।उन्होंने बताया कि झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका व सोमनाथ का दर्शन कर सभी हिंदू धर्मावलंबी 30 जुलाई को वापस लौट आएंगे। इसके पूर्व जिले से ईसाइ धर्मावलंबियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गोवा का भ्रमण कराया गया था। इसके बाद चार अगस्त को मुस्लिम धर्मावलंबियों को आगरा व अजमेर का दर्शन कराया जाना है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।