नगर परिषद बकहो वार्ड क्रमांक 15. इंदिरा नगर में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने वार्ड वासियों ने सोपे ज्ञापन

शहडोल । शहडोल जिले के अंर्तगत के नगर परिषद बकहो इंदिरा नगर के वार्ड वासियों ने नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की मांग की । ज्ञापन में कहां गया है कि नगर परिषद बकहो वार्ड क्रमांक 15, इंदिरा नगर में कई वर्षों से मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है। इंदिरा नगर बस्ती में सी.सी. सड़क, नाली एवं बिजली सुविधा का अभाव है। शुद्ध पेयजल का भी अभाव है। शंकर मंदिर से लेकर छविलाल लोनिया के घर तक मुख्य स्टेट हाइवे मार्ग से हरिहर सिंह के घर तक, मुख्य स्टेट हाइवे मार्ग से रामसुजान पाण्डेय के घर तक, सुरेश राठौर के घर से लेकर सोडा फैक्ट्री ओ.पी.एम. मेन रोड, शत्रुध्न गुप्ता के घर से लेकर बाबूलाल गुप्ता के घर तक, मुन्ना विश्वकर्मा के घर से लेकर सोडा फैक्ट्री मुख्य मार्ग तक सी.सी. सड़क एवं नाली निर्माण एवं मुख्य मार्ग शराब दुकाल से लेकर छविलाल लोनिया के घर तक नाली निर्माण इंदिरा नगर के संपूर्ण मोहल्ले में स्ट्रीट लाईट सेवन ओशियन स्कूल से लेकर जंगल चौकी तक बिजली सुविधा, मुन्ना विश्वकर्मा दे। घर से लेकर प्राथमिक पाठशाला इंदिरा नगर तक सी.सी. सडक निर्माण अत्यंत जरूरी है। नगर परिषद के सीएमओ ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वार्ड का सर्वे कराकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा ।ज्ञापन सौंपते समय रमई लाल द्विवेदी, राकेश राय, द्वारिका प्रसाद यादव ,राम रूप बैग , जाहिद खान, सुभाष सोनी आदि वार्ड वासी उपस्थित रहे।


कई दशकों से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा इंदिरा नगर
इंदिरा नगर बस्ती जो शहडोल जिले की अंतिम सीमा में स्थित है और वर्तमान में नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत आता है। इसके पूर्व यह पंचायत के अंतर्गत आता था और कई दशकों से वार्ड में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है यहां तक किं शुद्ध पेयजल बिजली एवं सीसी सड़क के लिए भी मोहल्ला जूझ रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हमें धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply