नगर परिषद जैतहरी क्षेत्र के सभी वार्डो का हो रहा बेहतर विकास-आमजनो में हर्ष

नपाअध्यक्ष उमंग गुप्ता,उपाध्यक्ष,सीएमओ भूपेंद्र सिंह,एवं विकास त्रिपाठी की मेहनत लाई रंग

जैतहरी ।नगर परिषद जैतहरी के सभी वार्डों में बेहतर विकास कार्य चल रहा है, केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद सीएमओ एवं अन्य कर्मचारियों की बेहतर कार्य शैली से नगर का अच्छा विकास हो रहा है वहीं पात्र हितग्राहियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जानकारी मिली है कि नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता सीएमओ भूपेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 3 में वेज एवं नॉनवेज चौपाटी निर्माण, ब्यूटी प्वाइंट, सिद्ध बाबा पार्क का सौंदरीकरण निर्माण कराया गया है इतना ही नहीं नगर के हजारों छात्राओं के उज्जवल भविष्य को विशेष ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत जैतहरी द्वारा स्मार्ट लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास भवन का निर्माण कराकर बेहतर तरीके से क्लास संचालित किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण जिले के संवेदनशील न्याय प्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ भी कर चुके हैं, लोगों की माने तो स्मार्ट लाइब्रेरी स्मार्ट क्लास नगरीय निकाय क्षेत्र जैतहरी में जो संचालित किया जा रहा है वह अनूपपुर जिला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जैतहरी नगर में भ्रमण के दौरान पाया गया कि जब से यह नगर पालिका यहां का कार्यभार संभाली है सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा हितग्राही मूलक योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जानकारी मिली है कि नगर में जितने भी भवन निर्माण हो रहे हैं नगर पालिका परिषद द्वारा उन्हें स्थल निरीक्षण कर विधिवत कार्य वाही में लेते हुए मंजूरी दी जा रही है। जैतहरी नगर के लोगों की माने तो जिस तरह से इन दिनों नगर का विकास हो रहा है आज तक देखने को नहीं मिला, प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता सीएमओ भूपेंद्र सिंह एवं यहां पदस्थ इंजीनियर कुलदीप मिश्रा एवं विकास त्रिपाठी, अमितेश तिवारी पार्षदो द्वारा नगर विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है ।नगर में हो रहे बेहतर विकास एवं यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की बेहतर कार्य शैली को देखकर नगर के कुछ लोगों की आंख में चुभन हो रही है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष उमंग गुप्ता सीएमओ भूपेंद्र सिंह इंजीनियर कुलदीप मिश्रा विकास त्रिपाठी एवं अन्य पार्षद गण नगर विकास जैतहरी के लिए सतत प्रयासरत हैं नगर के किसी भी हितग्राही को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता, समय सीमा में आम जनों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के हजारों लोगों को मिल चुका है, हालांकि नगर के विकास को देखते हुए कुछ विघ्न संतोषी समाजसेवी आए दिन कर्मचारीयों जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों पर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं सच्चाई यह है कि अनूपपुर जिले का सबसे छोटा नगर परिषद जैतहरी दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है। नगर में हो रहे बेहतर विकास को लेकर शासन प्रशासन अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।