नाम रौशन कर रही है बेटियां,गम्हरिया की नेहा एवं पिंकी का वॉलीबॉल झारखंड टीम में हुआ चयन*


अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 07 जून 2023:– भोपाल में आयोजित नेशनल स्कूल गेम के वॉलीबॉल स्पर्धा के लिए सरायकेला- खरसावां जिले के अंतर्गत गम्हरिया निवासी नेहा कुमारी एवं पिंकी कुमारी का चयन झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है. स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम में अपना नाम दर्ज कर न सिर्फ इन खिलाड़ियों ने अपने जिले का बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है.

झारखंड टीम से भाग लेने के लिए भोपाल रवाना हुई, एवम सोमया कुमारी जोकि अंडर-17 सब जूनियर नेशनल मैं झारखंड टीम से खेल कर आई।

जानकारी देते हुए सरायकेला खरसावां जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव गणेश चौबे ने देकर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने भी इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया है.