नगर पालिका धनपुरी उपस्वास्थ्य केंद्र धनपुरी को डायलिसिस यूनिट प्रदाय करे

जायसवाल समाज जागरण

धनपुरी नि.प्र.। वार्ड नं. 18 के वरिष्ठ पार्षद श्री आनन्द मोहन जायसवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, धनपुरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि धनपुरी सहित समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के किडनी रोग से ग्रसित सैकड़ों मरीज डायलिसिस हेतु जिला चिकित्सालय शहडोल या अन्य निजी चिकित्साल में या अन्यत्र जाते हैं जिससे आर्थिक रुप से कमजोर एवं गरीब वर्ग के लोगों 
को काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है साथ ही डायलिसिस हेतु सप्ताह में 2-3 बार आना-जाना पड़ता है वहीं प्रतिवर्ष मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण चिकित्सालय के लिये डायलिसिस करना दुष्कर कार्य होता जा रहा है जिस कारण मरीजों की परेशानी में इजाफा हो रहा है।

श्री आनन्द मोहन जायसवाल ने मांग करते हुये सुझाव दिया है कि नगर पालिका निधि से डायलिसिस के 2 यूनिट उपस्वास्थ्य केन्द्र, धनपुरी को प्रदाय किया जाये जिसकी देखरेख एवं संचालन धनपुरी उपस्वास्थ्य केन्द्र द्वारा हो जिससे क्षेत्र के सैकड़ों मरीज प्रति सप्ताह लाभान्वित होंगे जो कि एक सराहनीय कार्य होगा।

श्री जायसवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जनहितकारी मांग पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही की जाये अगर आवश्यक हो तो प्रेसिडेन्ट इन कॉउंसिल अथवा परिषद् की बैठक में विचारार्थ रखा जाये जिससे कार्य अविलम्ब प्रारम्भ हो सके।