नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् ज्वालामुखी मंदिर स्थित कृत्रिम कुण्ड में श्रमदान के माध्यम से कराया गया सफाई का कार्य

नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् ज्वालामुखी मंदिर स्थित कृत्रिम कुण्ड में श्रमदान के माध्यम से कराया गया सफाई का कार्य
धनुपरी निप्र- संचालनालय नगरीय प्रषासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक-19249 दिनांक-09.09.2024 के माध्यम नगरीय निकायो में स्वच्छ भारत मिषन (षहरी) अन्तर्गत दिनांक-14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत् आज दिनांक-17.09.2024 को नगर पालिका परिषद धनपुरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके तहत ज्वालामुखी मंदिर स्थित कृत्रिम मूर्ति विसर्जन कुंड में जनप्रतिनिधियो, आम नागरिको, कर्मचारिगण,स्वसहायता समूहो,स्वयंसेवी संस्था के द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही विर्सजन कुण्ड एवं कुण्ड के आस-पास की सफाई किया गया है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े, उपयंत्री बृजेश पांडे,सामुदायिक संगठिका मीना भंडारी, स्वच्छता प्रभारी संजय श्रीवास्तव, स्वच्छता विभाग सभापति आनंद कचेर, पार्षद नारायण जैसवाल आदि जनप्रतिनिधि गण, नागरिक गण, समस्त कर्मचारी गण एवं स्वयंसेवी संस्था फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रॉजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित रही । कार्यक्रम में समस्त लोगो को स्वच्छता की सपथ भी दिलाई गई और कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Reply