नगर पंचायत रोहतास अब होगा कचरा मुक्त।

दैनिक समाज जागरण अमन कुमार गुप्ता रोहतास।

रोहतास जिला के अंतर्गत रोहतास नगर पंचायत अब होगा कचरा मुक्त। कार्यालय में बुधवार को मुख्य पार्षद सम्बूल आरा और कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप के द्वारा नगर पंचायत के पांच हजार घरों को कचरा निबंधन को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों के बीच घरों में गीला और सूखा कचरा रखने हेतु अलग अलग 10-10 लीटर का डस्टबिन का वितरण किया गया। जिससे लोगों ने भी बोले कि हम सभी को मिलकर यह कार्य करना होगा।
मुख्य पार्षद सम्बूल आरा ने कहा कि नगर पंचायत के लगभग पांच हजार परिवारों के बीच डस्टबिन वितरण किया जा रहा है, जिससे नगर पंचायत को साफ सुथरा बना भारत के सर्वश्रेष्ठ पंचायतों के श्रेणी में शामिल करने लक्ष्य निर्धारण किया गया,साथ ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगो के सहयोग के बिना नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर नहीं बनाया जा सकता, सभी अपने अपने घरों के कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखें,सड़क पर घर के कचरे को न फेंके, प्रत्येक सुबह जब कचरा गाड़ी वाले हैं तो जिला और सूखा कचरा अलग-अलग बॉक्स में डाल दें इससे नगर के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र भी प्रदूषण मुक्त हो जाएगा वही हम बिहार और भारत में सर्वश्रेष्ठ नगर वासी कहलाएंगे आज इस कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक के महादलित टोला नैना सती से की गई जिसमें मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शकील खान एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी वार्ड पार्षद अजमत अली मुरारी तिवारी मृत्युंजय सिंह एवं खुर्शीद उर्फ टन्नू खान भी उपस्थित रहे प्रत्येक घर में दो डस्टबिन देने के साथ-साथ परिवार वालों को जागरूक किया गया और समाज को साफ रखने का संदेश दिया गया।