नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मधनिषेध महाभियान में पकड़े गए 86 लोग

मध निषेध विभाग के द्वारा चलाया गया महा चेकिंग अभियान
नालंदा : नालंदा में मध निषेध विभाग के द्वारा चलाए गए महा अभियान के तहत जिले से कुल 86 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 63 लोग पीने वाले जबकि 23 लोग बेचने वाले हैं। यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर किया गया है। छापेमारी जिले के मघड़ासराय, खैराबाद, महलपर, चकदिलावर तुंगी, सरमेरा, 17 नंबर, कतरू बीघा, राजगीर, सिलाव, दीपनगर, अलीनगर इत्यादि क्षेत्रों में की गई है।इस मौके पर अपर निरीक्षक मध निषेध विभाग के राम नरेश महतो ने बताया कि जिले में लगातार महा अभियान चलाकर पीने वाले और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध मध निषेध विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में रविवार को जिले भर से 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब पीने वाले 63 जबकि 23 बेचने वाले शामिल हैं। छापेमारी में लगभग 65 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 3 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहनों को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आज न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का अभियान जिले में चलता रहेगा और जो भी लोग शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।