हंसवाहिनी केकराही की छात्रा नंदनी मौर्या का अटल आवासीय विद्यालय में हुआ चयन

विद्यालय के प्रधानाचार्य व गुरूजनों मे हर्ष, सभी ने की नंदनी मौर्य की उज्जवल भविष्य की कामना

अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण

करमा/ घोरावल। प्राप्त जानकारी के अनुसार अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा हेतु हंस वाहिनी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु विंध्याचल मंडल परीक्षा में सम्मिलित हो परीक्षा दी थी जिसमें नंदिनी मौर्य पिता अरविंद कुमार निवासी चक तेंदू सोनभद्र का नाम प्रवेश परीक्षा की सूची जारी में क्रम संख्या ३७ पर अंकित है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु विंध्याचल मंडल की परीक्षा पास कर गई है।
बतादे इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सोनभद्र जिले के कुल १९ परीक्षार्थी पास किए हैं। जिसमें हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकाराही की छात्रा नंदनी मौर्या है।नंदनी मौर्या ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के प्रधानध्यापक धर्मेश मिश्र सहित विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply