5-5लाख का सौंपा चेक,मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र रहे मौजूद*
*सरफ़राज़ आलम*
लखीसराय! लखीसराय में 1 साल पूर्व महापर्व छठ के समापन के सुबह एक हीं परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था! नरसंहार मामले में पीड़ित परिजनों को 1 साल बाद राहत मिली है!रविवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जिला अतिथि गृह में पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लख रुपए का चेक सौंपा! इस मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर औऱ एस डीपीओ शिवम कुमार मौजूद रहे! डिप्टी सीएम ने घटना में मारे गए राजनंदन झा की पत्नी लवली झा और दुर्गा झा की मां द्रोपदी झा को चेक दिया!उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था वह आज पूरा किया! सरकार हर संभव पीड़ित परिजनों को मदद कर रही है!घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है! ज्ञात होगी 20 नवंबर 2023 की सुबह कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में एक्शन की युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था! घटना के बाद जिले और पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी! विपक्ष में रही भाजपा ने इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया था! डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ित परिवारों को न्याय और सहायता मिले!