समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक के सजोई ग्राम सभा की रहने वाली नरगिस बानो को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान की गई। नरगिस गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, सत्र 2023 की शोधार्थी रही है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी तथा उच्च शिक्षा एमएससी और एम.फिल. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र एवं पी.एचडी. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूर्ण की है। अभी वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।