भारत विकास परिषद पिंडवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पिंडवाड़ा राजस्थान चंद्रकांत सी पूजारी
29 सितंबर 2023 को भारत विकास परिषद पिंडवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिंडवाड़ा के सेमिनार हॉल मे आयोजित किया गया । जिसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल झाडोली, आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिंडवाड़ा, नवीन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिंडवाड़ा, आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक नांदिया, के दलों ने भाग लिया और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव में हिन्दी ,संस्कृत एवं स्थानीय लोक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री मदन सिंह डाबी जिला खेल प्रचारक वनवासी कल्याण परिषद एवं श्री राकेश कांगटानी अध्यक्ष भारत विकास परिषद पिंडवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

प्रकल्प प्रभारी महेश ओझा ने प्रतियोगिता आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला प्रतियोगिता 4 चरणों में आयोजित की जाती है जो शाखा स्तर , प्रान्त स्तरीय , रीजन स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है ।निर्णायक रूप में श्री रमेश जी दहिया प्रधानाचार्य, श्रीमती मंजू शर्मा व्याख्याता , श्री दीपक पुरोहित अध्यापक ने अपनी सेवाएँ दी ।हिन्दी एवं संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम नवीन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिंडवाड़ा, द्वितीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक नांदिया ,तृतीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिंडवाड़ा दल रहे। सचिव भवरेश प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्वर साधना भी एक योग साधना है योग से ही बुद्धिबल शारीरिक बाल मानसिक बल की वृद्धि होती है ।


कार्यक्रम में परिषद के कोषध्यक्ष श्री विमल रावल,गोविंद सिंह चौधरी, वनवासी कल्याण परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री नवलराम जी ,जिला सहसंगठन मंत्री श्री अशोक जी सेन , प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र सिंह, शिशु वाटिका प्रभारी कुसुम जी अध्यापक श्री निर्मलजी ,श्री हरिशजी औरआदर्श विद्या मंदिर पिंडवाडा के समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
राजस्थान सिरोही से
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी