धूमधाम से मनाया गया प्राकृतिक पर्व कर्मा पूजा।

जय सरना जय धर्म से गूंज उठा आदिवासी का गांव।

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड) 15 सितंबर 2024: नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत सरईडीह पंचायत के मचवादोहर प्राकृतिक पर्व करमा पूजा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि धनंजय प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधी रामबली पासवान, मनोज डॉक्टर, इशू सेठ, सरना समाज के उपाध्यक्ष गणेशु उरांव, कार्यक्रम के अध्यक्ष हरेंद्र उरांव,सचिव राजन उरांव, उपाध्यक्ष विनौती देवी कोसाअध्यक्ष सरवन उरांव, संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया वहीं पर सरना समाज के द्वारा सभी आए हुए अतिथि को अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया गया वहीं पे आए हुए अतिथि ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सदियों से जल जंगल और जमीन की रक्षा करते आए हैं और साथ-साथ प्राकृतिक पूजा भी बड़े धूमधाम से करते रहे हैं और यही प्राकृतिक की वजह से जल जंगल जमीन की वजह से सर्व समाज के लोगों को सुख शांति मिलती है इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से सर्व समाज के लोगों के द्वारा धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर मनाना चाहिए तथा हम सभी मिलकर जल जंगल जमीन को रक्षा करें और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाएं वही पे गणेश कुजूर, सुनील कुजूर,सूचित कुजूर,दिलकेश कुजूर, सुदेश कुजूर, कर्मदेव कुजूर,राजेश कुजूर ,कुजूर समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।