बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला




हिसार(राजेश सलूजा) :
जननायक जनता पार्टी के स्थापना से तथा पूर्व में चौधरी देवीलाल परिवार से संबंध रखने वाले गुरुशरण सिंह भंगू के चचेरे भाई अमनज्योत के शादी समारोह में जननायक जनता पार्टी का लगभग पूरा परिवार नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला घर में आकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और अपने बड़े भाई होने का फर्ज भी अदा किया। गुरशरण भंगू तथा दुष्यंत चौटाला में भाई का नाता बना हुआ है इस नाते को निभाने के लिए स्वयं दुष्यंत चौटाला शादी समारोह में पहुंचे। गुरु शरण की इसी मेहनत और लगन को देखते हुए दुष्यंत चौटाला उनको अपना छोटा भाई मानते हैं और अनेक बार चंडीगढ़ तथा सिरसा जाते वक्त भी लोकू राम असीजा चौक व रेलवे फाटक के पास भी उनसे रुक कर मुलाकात की हैं कई बार ऐसे ही वास्ते उप मुख्यमंत्री के आवागमन के दौरान देखने को मिले जहां आमना सामना दुष्यंत चौटाला के साथ गुरुशरण भंगू का हुआ और स्वयं गुरशरण को देखने के बाद दुष्यंत चौटाला ने गाड़ी रुकवा कर बड़े भाई का फर्ज भी अदा किया है।गुरुशरण भंगू जहां जननायक जनता पार्टी में एक आम कार्यकर्ता की भांति काम कर रहे हैं वही पार्टी की मजबूती देने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अनूप धानक के हर समय कंधे के साथ कंधा लगाकर खड़े रहते हैं ।वही राज्यमंत्री का पूरा परिवार शादी समारोह में चचेरे गुरुशरण के चचेरे भाई को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचा जजपा के राष्ट्रीय सचिव और राजेंद्र लितानी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण सहित अनेक जजपा के नेता नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं गुरुशरण के ताऊ सरदार गुरमुख सिंह चौधरी देवीलाल परिवार से सदियों से जुड़े हुए हैं और चौटाला परिवार के साथ ही राजनीति की है पूरे परिवार से जहां चौटाला दुष्यंत चौटाला का विशेष लगाव है वहीं राज्य मंत्री अनूप धानक का भी विशेष लगाव है जिसको देखते हुए राज्यमंत्री का पूरा परिवार तथा जजपा पार्टी भी शादी समारोह में पहुंची पूर्व एयर मार्शल पीएस भंगू तथा कस्टम ऑफिसर जगनप्रीत भंगू भी इस शादी समारोह में पहुंचे।


फोटो फोटो नंबर गुरुशरण भंगू के चचेरे भाई अमनज्योत तथा उसकी अर्धांगिनी को आशीर्वाद देते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राज्य मंत्री अनूप धानक प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व अन्य