नबीनगर के तेतरिया मोड़ हत्याकांड मामले मे 6 गिरफ्तार भेजा गया जेल*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 17 जनवरी 2024 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर हत्याकांड के मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को पुलीस अधीक्षक स्वप्न गौतम मेश्राम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान थानाध्यक्ष नबीनगर मनोज कुमार पाण्डेय ने घटना स्थल का दौरा कर जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नबीनगर थाना काण्ड संख्या-14/24 एवं 15/24 दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया है।घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर औरंगाबाद मो अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में घटना में शामिल अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया है।वही त्वरीत कार्रवाई करते हुए धारा 147,149,341,323,307,302,379, 504 और 506 आइपीसी के तहत साक्ष्य व तकनीकि आधार पर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त 1. आलोक चौहान पिता योगेन्द्र चौहान 2. सुजित चौहान पिता अर्जुन चौहान 3. मुकेश चौहान पिता मदन चौहान 4. सुरजलाल चौहान पिता रामउदय चौहान 5. दशरथ चौहान पिता लालबहादुर चौहान 6. दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईया पिता स्व० तेतर भुईया सभी ग्महुअरी थाना-नबीनगर निवासी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद मे चार लोगों की जान चली गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले मे 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।