नवादा डीएम ने प्रभारी सचिव को बुके देकर सम्मानित किए और बैठक जिले की विकास पर विस्तृत जानकारी दिए।

समाज जागरण
नवादा ब्यूरो (धर्म जीत सिन्हा)
नवादा:- डाॅ0 प्रतिमा (भा0प्र0से0) राज्य कर आयुक्त-सह-सचिव-सह-प्रभारी सचिव जिला नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में संभावित बाढ़, सुखाड़ 2022 से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने बुके और पौधा देकर प्रभारी सचिव को सम्मानित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवादा ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बाढ़ और सुखाड़ से संबंधित अबतक की गयी तैयारियों के संबंध में फिडबैक दिये। आज बैठक में कृषि, पशुपालन, पीएचईडी, लघु सिंचाई, आरटीपीएस, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, राजस्व और भूमि सुधार आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के प्रारंभ में वर्षापात की समीक्षा में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि 26 जुलाई 2022 की रात में जिले में 56.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो इस वर्ष का रिकाॅर्ड है। इसमें सर्वाधिक वर्षा 119 मिलीमीटर मेसकौर में जबकि न्यूनतम वर्षा रजौली में 7.8 मिलीमीटर हुई है।
माननीय सचिव महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिये कि आकस्मिक फसल योजना के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। उर्वरक की आपूर्ति और वितरण के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिला पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक आपूर्ति के लिए रेलवे रैक वारिसलीगंज, फतुहा और बेना में लगती है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ मौसम में सामान्य वर्षा नहीं होने पर आकस्मिक फसल लगाने की विस्तृत योजना बनाई गयी है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः 15 अगस्त 2022 तक धान रोपने का कार्य जिला में होगा। अभी जिले में धान का रोपन सबसे अधिक वारिसलीगंज में 08 प्रतिसत और सबसे कम मेसकौर में हुई। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में नलकूपों की कुल संख्या 181 है जिसमें से 88 क्रियाशील है। 10, _12 नलकूपों को एक सप्ताह के अन्दर चालू कर दिया जायेगा। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिया कि बिजली और यांत्रिक दोष से बंद नलकूपों को एक सप्ताह के अन्दर चालू करना सुनिश्चित करें।
जिले में बाढ़ की संभावना प्रायः नहीं होती है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि जिला में जल का औसत स्तर 25.44 फीट है,जबकि 2021 में 28.70 फीट चला गया था। काशीचक प्रखंड का औसत जल स्तर 33.42 फीट है, जबकि मेसकौर प्रखंड का 18.11 फीट है। जिले के सभी चापाकलों की मरम्मत कर दी गयी है। इसके लिए हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किया गया है जो सुबह 06ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक संचालित होता है।
पशुपालन की समीक्षा में बताया गया कि सुखाड़ से संबंधित सभी तैयारी कर ली गयी है। इसके तहत सुखा चारा और दाना का क्रय दर निर्धारित है। 11 प्रकार की आवश्यक पशु दवा उपलब्ध है। जिले में कुल 13 स्थलों पर पशु राहत शिविर चिन्हित किया गया है। पशुओं को पेयजल के लिए स्वचालित 22 पशुनाद बनाया गया है जिसमें से अभी 18 चालू है। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिया कि छोटे-छोटे कारणों से बन्द नल जल को 24 घंटे में क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देष दिये कि शिकायतों के समाधान में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। समस्या के आने के पहले लक्षित कार्य को पूर्ण करें। अकबरपुर और मेसकौर प्रखंड में पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिले में सार्वजनिक कुंओं की संख्या 187 है जिसमें सभी का जीर्णाेद्धार कर दिया गया है।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डाॅ0 कारी प्रसाद महतो ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर निस्पादन किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिया कि नल-जल योजना के प्राप्त सभी आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करें। प्रभारी सचिव ने बताया कि निष्पादन की तिथि साठ कार्य दिवस है। हर घर नल का जल योजना को दो सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निवारण करना सुनिश्चित करें।
जिले में डैम की कुल संख्या 07 है। जिसमें फुलवरिया तथा कोल महादेव को सिंचाई कार्याें में उपयुक्त बनाने के लिए चार करोड़ का डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है।
प्रभारी सचिव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरवार के सभी लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निवारण करें। अबतक जिले में 164 आवेदनों को निवारण किया गया है। सबसे अधिक आवेदन 17 कृषि कार्यालय से संबंधित है। राजस्व और भूमि सुधार से संबंधित सभी आवेदनों को निस्पादन करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिये। अपर समाहर्ता ने बताया कि 92 प्रतिसत म्यूटेशन का कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। सभी प्रखंडों में इसके लिए आॅपरेटर हैं।
जिलाधिकारी नवादा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरूवार को अधिकारियों के द्वारा 44 पंचायतों के 15 बिन्दुओं की जाॅच की जा रही है। आरटीपीएस प्रभारी के द्वारा बताया गया कि सभी अंचलों में और प्रखंडों में यह सुसंचालित है। राष्ट्रीय राजपथ-20/फोरलेन के निर्माण की समीक्षा की गयी। ककोलत के सौन्दर्यीकरण और विकास की विस्तृत समीक्षा हुई। प्रभारी सचिव ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का अगस्त माह का वेतन एचआरएमएस के माध्यम से निकलेगा। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिये कि इसके सुसंचालन के लिए सभी डीडीओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दें। प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा हुई। पूर्ण स्वच्छता के लिए 35 पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय, स्नानगार आदि का निर्माण किया गया है जिसमें से 25 का शुभारम्भ हो गया है। कोविड टीकाकरण, मनरेगा, पौधारोपण आदि की भी बैठक में विस्तृत समीक्षा हुई। बुधौल में निर्मित ,बस स्टैंड को शिफ्ट करने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद दिए ।बाढ़ और सूखा से संबंधित जिले में की गई सभी प्रकार की तैयारी पर प्रभारी सचिव ने संतोषजनक बतायें।
आज की बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेष कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी वरीय उपसमाहत्र्ता, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।इस बात की जानकारी डीपीआरओ नवादा ने दी है।