एन.सी.सी. कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

दैनिक समाज जागरण
आशुतोष भारद्वाज

चंदौसी। एस. एम. कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एस. एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) दानवीर सिंह यादव ने एन.सी.सी. कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई उसके बाद इन्होंने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एस. एम. इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी रोड, फव्वारा चौक रामस्वरूप रोड, भगत सिंह तिराहा होते हुए पुनः एस. एम.कॉलेज में संपन्न हुई. इस रैली में कैडेट्स ने “नशा छोड़ दो, जीवन से नाता जोड़ लो”, “नशे को छुड़ाना है, देश को बचाना है”, “एक दो एक दो, नशे की लत छोड़ दो” का स्लोगन बोलते हुए जन मानस को जागरुक किया. इस अवसर पर एस. एम. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, कैप्टन चंद्रवीर उपस्थित रहे। यह जानकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य ने दी.