नोएडा समाज जागरण डेस्क
हिंदी फिल्म मे एक गाना है “लो आ गए उनकी याद वो नही आये” जाहिर सी बात है 2024 की चुनाव है तो याद अवश्य आयेंगे लेकिन अपने किए वादे भूल जाते है। कई बार आये और मुस्कुराकर चल दिए, वोट चाहिए था वो तो मिलेगा ही आम जनता के पास विकल्प ही क्या है।
नोएडा स्मार्ट सिटी में हर इलेक्शन मे नेता जी आते है वादा करते है और वोट मांग कर मुस्कुराकर चल देते है। जनता के ही वोट से सांसद विधायक बन जाते है फिर क्या हमेशा की तरफ भूल जाते है। यह कहना है नोएडा सेक्टर 49 बरौला के निवासियों का कहना है ।
नोएडा सेक्टर 76 मेट्रो से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर बरौला की यह तस्वीर समझने के लिए काफी है कि “वो हर बार आते है वादा करके चले जाते है, लेकिन विकास को नही लाते है।” स्मार्ट सिटी नोएडा के इस तस्वीर को देखकर भले ही थोड़ी परेशानी होती होगी लेकिन याद दिलाने के लिए काफी है कि नोएडा मे विकास सिर्फ सेक्टरों होता है, गाँव मे विकास कर दिया तो भला वह गाँव कैसे रहेगा। यह बात जरूर है कि वोट सेक्टर से ज्यादा गाँव मे मिलते है । हाइवे से 20 मीटर की दूरी पर लोग नर्क की जी रहे है और नेता जी कह रहे है 9 साल बेमिशाल।