नेत्रदान जागरुकता अभियान के लिए करें सहयोग: अभिमन्यु गुप्ता



बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन नेत्रदान पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर निर्मल गौतम एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा ने बताया पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी मुस्कान बीए तृतीय ने प्रथम स्थान, कुमारी नीतू बीए सेकंड ईयर में द्वितीय स्थान व कुमारी इकरा बीए फाइनल ने तृतीय स्थान और कुमारी चंचल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
द्वितीय सत्र में सुप्रसिद्ध समाजसेवी दृष्टि दूत एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने नेत्रदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी आंखों में पुतली के सामने एक झिल्ली के रूप में कॉर्निया होता है, इसके अभाव में आंखों में रोशनी नहीं रहती। इसका निदान केवल नेत्रदान मृत्यु उपरांत होने वाला दान है। नेत्रदान किसी भी आयु के स्त्री पुरुष का मृत्यु से 6 से 8 घंटे के भीतर हो सकता है। नेत्र बैंक की टीम निशुल्क यह सेवा प्रदान करती है।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने कहा सभी छात्राएं जागरूकता अभियान में सहयोग कर दृष्टि दूत की भूमिका निभाए। इस अवसर पर श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती ममता मानव, डॉक्टर राखी अग्रवाल, डॉक्टर शमा परवीन उपस्थित रहे।
—————–
विश्व बंधु शास्त्री