समाज जागरण
फुटपाथ की आवाज,,, राष्ट्रीय फेरी पटरी व्यवसायी महासंघ, की बैठक दिल्ली में आयोजित होने वाली है, राष्ट्रीय बैठक में देश के करोड़ों पथ विक्रेताओं के हितों में नई रणनीति बनाई जाएगी, जिससे फुटकर व्यापारियों की जनसमस्याओं का निराकरण हो सकें, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 कानून बने हुए लगभग 11 वर्ष होने जा रहा है, परंतु आज तक देश के पथ विक्रेता अपने संविधानिक मौलिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं, इसका फायदा सरकारी अधिकारी एवं एनजीओ उठा रहे हैं, भारत सरकार कई करोड़ रुपए का बजट हर वर्ष स्ट्रीट वेंडर्स के विकास के नाम से जारी करती आ रही हैं ,और देश के करोड़ों फुटपाथ व्यापारियों का हक़ अधिकारी एवं एनजीओ के लोग मिलकर खा रहे हैं, राष्ट्रीय संगठन का प्रथम मुद्दा होगा कि देश के गरीब पथ विक्रेताओं के नाम से करोड़ों-करोड़ों रुपए खानें वाले मगरमच्छों के मुंह से छीन कर देश के सभी पथ विक्रेताओं को उनके अधिकार दिलाना है, देश के पथ विक्रेताओं के नाम से दुकान चलाने वालों की दुकान बंद करना है, और देश के पथ विक्रेताओं को सही न्याय दिलाना है।
श्याम किशोर गुप्ता परदेस अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
हेड ऑफिस सेक्टर 49 बरौला श्यामलाल कॉलोनी नियर दुर्गा पब्लिक स्कूल नोएडा गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश
9310063473 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सिंह लोधी मध्य प्रदेश जबलपुर 9752190723