बरसात का पानी बाहर निकालने में एनएच के अधिकारियों को कोई रुचि नही

सर्विस रोड में नाली निर्माण नही होने से बेलतरा जलमग्न्

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर/ बेलतरा। ग्रामीणों की समस्या को नजरंदाज करती एनएच के अधिकारी के कारण नाली के अभाव में बरसात के पानी जमा हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलतरा जहां कुल 20 वार्ड हैं और लगभग 7000 की जनसंख्या है। सैकड़ो दुकान जिसमे रोजाना हजारों लोगो का खरीदी व अपने निजी कामों से बेलतरा आना जाना होता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 130/ 111 बिलासपुर से कटघोरा मार्ग निर्माण में पिछले दो सालो से जिस तरह से आए दिन परेशानी का सबब बना रहा वह आज भी कम नहीं हुई है। निर्माण लगभग बिलासपुर से पथरापाली (बगदेवा) लगभग पूरा हो गया है किंतु अगल बगल की जो पानी भराव की समस्या जिसे एनएच विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को बार-बार जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देशित करने के बाद भी आज तक इसमें रुचि नहीं लिए जिसके कारण बेलतरा बस स्टैंड, बाजार, तहसील कार्यालय एवं व्यवसायिक परिसर तालाबनुमा हो गया है।
कुछ दिन पहले क्रॉसिंग के संबंध में बेलतरा वासी उग्र होकर विधायक एवं सांसद को अवगत कराते हुए क्रॉसिंग व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग में व्याकल्पिक क्रासिंग व्यवस्था दिया गया, उसी समय पानी की समस्या के बारे में भी अवगत कराया गया था जिसे जल्द ही ठीक कराने का एनएच के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया था। परन्तु एनएच के अधिकारियों द्वारा आज तक नवनिर्मित सड़क पर पानी निकास के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए है। बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया। जिससे व्यापारी, छात्रों, वाहन चालकों व राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकास के लिए पंचायत व एन एच ने दो सालो से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। जिसके कारण व्यापारियों में अत्यधिक रोस व्याप्त है।

बस स्टैण्ड में नाली निर्माण के अभाव के कारण बरसात व घरों का गंदा पानी प्रमुख चौक-चौराहों पर इकट्ठा हो रहा है। कोई मोटरसाइकिल या साकिल से गुजरता है तो दूसरे चलने वाले लोगों पर कीचड़ लग जाती है। इसके चलते कई बार विवाद भी हो चुका है। आवागमन करते समय लोगों को घुटने तक पानी पार कर आना जाना पड़ रहा है। जल भराव होने के कारण नौनिहाल बच्चों के लिए खतरा भी बना हुआ है। इसके कारण से नौनिहाल बच्चों का आना-जाना बंद हो चुका है। वही पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कत होने लगी है।

जिन व्यवसायियों का बस स्टेण्ड चौक पर दुकान है,वहाँ पानी का ठहराव है, दुकानदार जो की छोटा व्यवसाय करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है,उनकी दुकानदारी ढप हो गई है, साथ ही शासकीय दफ्तर भी पानी के चपेटे में है,व्यवसायियों ने पंचायत पदाधिकारियों की मदद से स्थानीय प्रशासन और एनएच प्रबंधन से इस संबंध में मौखिक शिकायत भी की है, एनएच प्रबंधन उक्त स्थान पर जाकर पानी भराव की जानकारी को भाप कर भी ठोस कदम उठाने में नाकाम है।

ग्रामीणों ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए मिडीया के सामने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि “हम लोग बहुत परेशान है,पंचायत में शिकायत किये है,पंचायत ने एनएच में शिकायत किया है, एनएच के अधिकारी आये थे, लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही कर रहे हैं, हम लोगो की रोजी रोटी छीन गई है, पानी मे रहकर धंधा कर रहे है, पैर में दरार पड़ गए है,लेकिन कोई सुनने वाला नही है। जिस समस्या का निराकरण कर एनएच अपनी लापरवाही सुधारना छोड़ जानकर भी इस समस्या से अंजान बने बैठी है।