आनंद कुमार.
दैनिक समाज जागरण.
दुुद्धी/ सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के वार्षिक चुनाव सत्र 2025-26 के लिए मंगलवार को नामांकन विक्री के पहले दिन अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 9 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे. जिसमे दो लोगों ने नामांकन भी किया.
इस बाबत जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के पहले दिन सिविल बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए नंदलाल अग्रहरि, शिवशंकर, प्रभु सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र, महेंद्र जायसवाल, जवाहरलाल गुप्त, मनोज कुमार यादव, आदर्श कुमार ने नामांकन फार्म खरीदा.
जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदार शिवशंकर एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आदर्श कुमार एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किये. इल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि 26 मार्च को भी नामांकन पत्रों का वितरण एवं नामांकन.27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ति. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी. 29 मार्च को वैध प्रत्याशियों की सूची एवं प्रकाशन. 4 अप्रैल को मतदान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी। उसी दिन मतदान के बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस दौरान इल्डर कमेटी के समस्त सहायक पदाधिकारी रामेश्वर तिवारी, छोटेलाल गुप्त, संतोष कुमार अग्रहरि, प्रहलाद पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।