नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना गवा चुके हैं -उपेंद्र कुशवाहा



दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार

बिहारशरीफ। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 18 वर्ष के शासनकाल में अपनी क्षमता का इस्तेमाल बिहार की जनता के हित मे किये होते तो वे प्रधानमंत्री बन जाते, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया, जिसके कारण नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना गवां चुके हैं।
श्री कुशवाहा आज नालंदा के राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल का तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर के समापन के अवसर पर कहा। शिविर में प्रस्ताव पारित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को गठबंधन करने सहित कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल किसी भी परिस्थिति में किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल सामाजिक न्याय की मूल भावना को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के किसान, नौजवान के साथ समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए पार्टी काम करेंगी। बिहार में शराबबंदी नीति की समीक्षा होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का दुरुपयोग हो रहा है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षक बहाली मजाक बनकर रह गया है जिससे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। 18 वर्षों में शिक्षक बहाली में संशोधन किया गया है, 18 वर्षों के दौरान शिक्षक के साथ साथ बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बच्चों और शिक्षकों के हित में निर्णय लेने की बात कही ।
शिविर के दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री बनने के लिए कर्मठता योग्यता और विचारधारा जरूरी है ना की जातिवाद और परिवारवाद।