नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 10 किलों पन्नी जब्त, 6 हजार की चालान

नोएडा समाज जागरण

प्रतिबंध के बावजू सिंग्ल यूज प्लास्टिक्स का प्रयोग करने और बेचने वालों के खिलाफ प्राधिकरण सख्त होती दिख रही है । सरकार के चेतावनी के बावजूद जो लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है अब उसके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में आज नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के टीम नें छापेमारी की। सेक्टर 27 मार्केट में किए गए छापेमारी में टीम को 10 किलों पोलिथिन मिला जिसके लिए 6000 का जुर्माना किया गया। स्वास्थ्य विभाग एस के अवस्थी की टीम नें कुल मिलाकर 8500 रुपये की चालानी कार्रवाई किया।

बताते चले कि 1 जुलाई से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण एक तरफ लोगों को सिंग्ल यूज प्लास्टिक्स का इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक कर रही है, वही दूसरी तरफ नही मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही। इसी क्रम में आज नोएडा स्वास्थ्य विभाग नें नोएडा सेक्टर 27 मार्केट में छापेमारी की और 10 किलों पाॅलिथिन जब्त किया। इसके साथ ही परचून के दुकान पर 6 हजार की जुर्माना भी लगाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज स्वास्थ्य विभाग के टीम नें अलग-अलग जगहों पर कुल मिलाकर 8 हजार 500 की चालानी कार्यवाही की है। नोएडा प्राधिकरण एस के अवस्थी के टीम लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर रही है इससे पहले नोएडा सेक्टर 49 बरौला गाँव में भी टीम नें छापेमारी और चालान की कार्यवाही की थी।