नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर 56 स्थित उतराखंड पब्लिक स्कूल पर नोटिस चस्पा दिया है जो की हजारों के संख्या में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी तथा अभिभावक के लिएं चिंता का विषय बनता दिख रहा है। बताया जाता है की पहले भी प्राधिकरण के द्वारा स्कूल के भूमि को वापिस करने को लेकर नोटिस दिया गया लेकिन स्कूल प्रशासन के द्वारा कोई उचित कदम न उठाते हुए नए सत्र के एडमिशन भी कर लिया गया है। अब नोटिस चसपाए जाने से अभिभावकों का चिंता बढ़ना स्वाभाविक ही है। हाल ही में उन्होंने बच्चो का एडमिशन करवाया है। अगर नोएडा प्राधिकरण का कब्जा इस पर होता है तो यह सिर्फ अभिभावकों के लिए ही नही बल्कि बच्चो के भविष्य के लिए भी ठीक नही होगा और हो सकता है किसी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलने से उनका साल।भी खराब हो जाय।
गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि उन्हें अभिभावकों के फोन आ रहे हैं कि जब अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल गए तो स्कूल के गेट पर अथॉरिटी द्वारा आज 3 बजे स्कूल को सील करने का नोटिस लगा मिला जिसको छुपाने के लिए स्कूल ने आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों को खड़ा कर दिया है तथा अभिभावकों को नोटिस को पढ़ने नहीं दिया जा रहा है। इस पर आज 3 बजे ही कुछ अभिभावक स्कूल के गेट पर प्राधिकरण से स्कूल पर आने वाले अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे स्कूल को सील नहीं करके किसी अन्य विकल्प पर सोचने पर कहेंगे। स्कूल के सील होने पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अन्धकारमय हो जाएगा । अभी सभी अभिभावकों ने नये सत्र की फीस जमा की है और अब उनके पास दूसरे स्कूल में फीस जमा करने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। जीपीडब्ल्यूएस उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिभावकों के साथ खड़ा है ।