अतिक्रमण से बेखबर नोएडा प्राधिकरण : नाली पर खुल गया चिक्कन मटन की दुकान और रेस्टोरेंट

समाज जागरण डेस्क

नोएडा: नोएडा में चारों तरफ अतिक्रमण है अतिक्रमण है लेकिन यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि इस बारे मे नोएडा प्राधिकरण मे कोई खबर नही है। नोएडा सेक्टर 44 कर्नल मार्केट से लेकर नोएडा सेक्टर 43 स्ट्रैलर ग्रीम पार्क तक अवैध ठेली पटरी लगे है। शिकायत करने पर रोस्टर का हवाला देकर बात टाल दी जाती है। कई बार तो फर्जी फोटो लगाकर भी आईजीआरएस को बंद कर दिए जाते है। आश्वासन दिए जाते है लेकिन कार्यवाही नही होते।

हालत यह है कि नोएडा सेक्टर 44 कर्नल मार्केट के पास से बहने वाली सरकारी नाली के ऊपर पक्की निर्माण कर होटल दुकान और रेस्टोरेंट खुले हुए है। जिसके कारण एक तरफ जहाँ बरसात के समय मे पानी नही निकलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । यही हालत नोएडा सेक्टर 43 स्ट्रैलर ग्रीन पार्क की है। पार्क के चारों तरफ अवैध तरीके से ठेली पटरी वालों का जमावड़ा है। या कह सकते है कि यह भी प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर के मर्जी से ही लगते है। यहाँ तक की मैन गेट भी जाम कर दिए जाते है जिसके कारण पार्क मे सुबह शाम आने वाले गाँव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण ने एक नोटिफिकेशन निकाला था जिसमे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई थी, जिस दुकान के बाहर अतिक्रमण या ठेली पटरी अवैध तरीके से लगते पाये जायेेगे उसके लिए दुकानदारों को ही जिम्मेदार ठहराया जायेगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर दुकान के सामने नोएडा प्राधिकरण के जेई या सर्किल आफिसर ही दुकान लगवा दे तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा ? संभवत: नोएडा में अधिकतर अवैध तरीके से लगने वाली ठेली पटरी के लिए सीधे तौर पर प्राधिकरण के सर्किल आफिसर या जेई जिम्मेदार होते है यही कारण है कि आईजीआरएस मे आश्वासन देने के बाद भी जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नही होते है।

दुकानों के बाहर अवैध तरीके के लगे दुकान न सिर्फ ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब होता है बल्कि यह उन दुकानदारों के लिए भी नुकसानदेह है जो लाखों रुपये किराये पर लेकर दुकान चलाते है। कई जगह तो ऐसा भी है कि दुकानदारों ने खुद ही दुकान के आगे दुकान लगवाते है जिसके कारण जाम जैसी स्थिति बना रहता है।